हमीरपुर: एसडीएम नादौन किरण भड़ाना गुरूवार को नादौन-ज्वालामुखी एनएच के दौरे पर निकलीं. इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय उप डाकघर केंद्र और लेबर चौक पर कूड़े के ढेर देखकर भड़क गईं. पंचायत के सफाई कर्मचारियों को मौके पर ही बुलाकर इन जगहों को साफ करने के निर्देश दिए.
किरण भड़ाना ने सफाई कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुबह के समय ऐसे स्थलों पर सफाई की जानी चाहिए. इन स्थानों पर गंदगी को लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को भी एसडीएम ने बस अड्डा और नगर पंचायत परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान भी एसडीएम ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए शहर की सफाई व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे.
हाल ही में नादौन नगर पंचायत सचिव का प्रभार संभालने वाले ईओ सुजानपुर संजय कुमार ने सफाई कर्मचारियों को योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए. संजय कुमार ने बताया कि सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: ऑपरेटरों ने रैली के जरिए दिए सेफ वाहन चलाने के टिप्स, लोगों को भी किया जागरूक