ETV Bharat / state

बाल स्कूल में स्काउट एंड गाइड्स ने मनाया चिंतन दिवस, बेहतर कार्य करने वाले किए गए सम्मानित - हिमाचल प्रदेश न्यूज

लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्म दिवस पूरे विश्व में 22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में प्रधानाचार्य नीना ठाकुर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Scouts and Guides Chintan Divas Hamirpur, स्काउट एंड गाइड्स चिंतन दिवस हमीरपुर
फोटो.
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:13 PM IST

हमीरपुर: लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्म दिवस पूरे विश्व में 22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में प्रधानाचार्य नीना ठाकुर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसमें स्टाफ सदस्यों में प्रवक्ता हंसराज, प्रवक्ता बलराज, सुनीता कुमारी, बबलीन में लार्ड बेडन पावेल और लेडी बेडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्काउटस की यूनिट ने प्रधानाचार्य को फूलों का पौधा देकर सम्मानित किया.

वीडियो रिपोर्ट.

22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रशिक्षण आयुक्त गाइड पवन वाला ने कहा कि लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्मदिवस पूरे विश्व में 22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. अंत में मुख्यातिथि ने छात्रों को उनके द्वारा महामारी के दौरान किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.

'आयुक्त ने फूलों के पौधे भेंट किए'

वहीं, स्काउट के द्वारा स्कूल में फूलों के पौधे भी लगाए गए. स्काउट्स गाइडस प्रभारी पवन वाला ने बताया कि भलाई कार्य के लिए स्काउट्स और प्रशिक्षण आयुक्त ने फूलों के पौधे भेंट किए हैं.

ये भी पढे़ं- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

हमीरपुर: लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्म दिवस पूरे विश्व में 22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में प्रधानाचार्य नीना ठाकुर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसमें स्टाफ सदस्यों में प्रवक्ता हंसराज, प्रवक्ता बलराज, सुनीता कुमारी, बबलीन में लार्ड बेडन पावेल और लेडी बेडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्काउटस की यूनिट ने प्रधानाचार्य को फूलों का पौधा देकर सम्मानित किया.

वीडियो रिपोर्ट.

22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रशिक्षण आयुक्त गाइड पवन वाला ने कहा कि लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्मदिवस पूरे विश्व में 22 दिसंबर को धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है. अंत में मुख्यातिथि ने छात्रों को उनके द्वारा महामारी के दौरान किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.

'आयुक्त ने फूलों के पौधे भेंट किए'

वहीं, स्काउट के द्वारा स्कूल में फूलों के पौधे भी लगाए गए. स्काउट्स गाइडस प्रभारी पवन वाला ने बताया कि भलाई कार्य के लिए स्काउट्स और प्रशिक्षण आयुक्त ने फूलों के पौधे भेंट किए हैं.

ये भी पढे़ं- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.