हमीरपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान स्कूलों में स्थापित मतदान केंद्रों में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र बतौर वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे. वालंटियर्स में एनएसएस कैडेट्स और स्काउट एंड गाइड्स एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे. स्कूल से बाहर किसी भी मतदान केंद्र में छात्रों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. वालंटियर छात्र बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगे. बता दें कि पहले चुनावों के दौरान शिक्षा विभाग अपने स्तर पर इस तरह के प्रबंध करता था.
हालांकि इस बार निर्वाचन आयोग ने बाकायदा निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में चुनाव के दौरान छात्रों से इस तरह की सेवाएं पहले भी ली जाती रही हैं, लेकिन इस बार सभी जिलों में शिक्षा विभाग को निर्वाचन आयोग ने प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए लिखित आदेश जारी किए हैं. उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक जसवंत सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने 19 मई को लोकसभा चुनाव में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों से स्कूलों में बतौर वालंटियर सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं.