हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोनावायरस के चलते इस बार परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जिला हमीरपुर में भी कोरोना महामारी के बीच बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. जिला के सभी परीक्षा केंद्रों में सभी पर्यवेक्षकों और छात्रों को मास्क पहनना सुनिश्चित किया गया था. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी पर्यवेक्षकों और साथ ही साथ सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई.
छात्रों ने बताया अनुभव
वहीं, जिला मुख्यालय स्थित बाल स्कूल में परीक्षा देने आए छात्र तनिष्क ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन किया गया. सभी छात्रों ने परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर रखें. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान भी पर्यवेक्षकों द्वारा बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की हिदायत दी जाती रही. वहीं, परीक्षा देने आई छात्रा वंशिका ने बताया कि परीक्षा अच्छी हुई और साथ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया.
कोविड नियमों का हो रहा पालन
बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पूर्व सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा सभी केंद्रों में दो-दो कमरे रिजर्व रखे गए हैं ताकि यदि किसी विद्यार्थी का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है, तो उसे रिजर्व रखे गए कमरे में परीक्षा के लिए बिठाया जाए. सुबह के सत्र में दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा सुबह 8:45 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित गई.
ये भी पढ़ें: आलू बीज का भुगतान न करने पर LPS की कार्रवाई, डिफाल्टर व्यापारियों की 70 लाख की संपत्ति अटैच