हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर शुरू हुई सांसद खेल महाकुंभ का रविवार को समापन हो गया. दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह के दौरान कौशल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
एक हजार खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा: खेल महाकुंभ में एक हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.इस जिला स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन संसदीय स्तर के लिए किया गया. विजेता खिलाड़ियों को पदकों के अतिरिक्त नगद इनाम भी दिया गया. जानकारी के मुताबुक इस साल सांसद खेल महाकुंभ में 51 लाख रुपए के इनाम रखे हुए थे.
नशे से दूर रहने का संदेश: इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों ने बताया कि खेलों को खेलने से फिट रहकर स्वास्थ्य को हमेशा अच्छा रखा जा सकता है. उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का मंच प्रदान करने के लिए धन्यावाद दिया. इस अवसर पर आयोजनकर्ता अनुपम लखनपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ का आयोन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया गया.
प्रतियोगिता का प्रणाम: अंडर- 17 (बॉयज) 1500 मीटर, प्रथम - अयान, द्वितीय - आदित्य ठाकुर ,तृतीय - आदित्य पठानिया रहे. इसी तरह अंडर -17 (गर्ल्स) 1500 मीटर में प्रथम - इशिता शर्मा, द्वितीय - सुहानी, तृतीय - अर्पिता शर्मा रही. वहीं, ओपन (बॉयज) 1500 मीटर में प्रथम - चमन लाल , द्वितीय - संजीव कुमार, तृतीय - अभय शर्मा रहे. इसके अलावा ओपन (गर्ल्स) 1500 मीटर में प्रथम - कनिजो, द्वितीय - राशी , तृतीय - रिचा शर्मा रही. अंडर- 14 (बॉयज) 100 मीटर में प्रथम - प्रदुमन,द्वितीय - सूर्यांश डढवाल, तृतीय - कार्तिक शर्मा रही. अंडर -14 (गर्ल्स) 100 मीटर में प्रथम - अक्षरा शर्मा , द्वितीय - कृतिका राणा तृतीय - चाहत , तृतीय - अक्षिता को मिला.
इन्होंने भी बाजी मारी: अंडर- 17 (बॉयज) 100 मीटर में प्रथम - कृशव राजगुरु, द्वितीय - आयुष शर्मा ,तृतीय - अंश राणा शर्मा रहे, अंडर -17 (गर्ल्स) 100 मीटर में प्रथम - अम्बिका राणा ,द्वितीय - रितिका , तृतीय - अंकिता रही. वहीं, ओपन (बॉयज) 100 मीटर में प्रथम - आदित्य,द्वितीय -रोहित कुमार,तृतीय - सूर्या ठाकुर रहे. ओपन (गर्ल्स) 100 मीटर, प्रथम - प्रिया ठाकुर , द्वितीय -संजना शर्मा ,तृतीय - रिचा शर्मा रही. इसके अलावा ओपन (बॉयज) 400 मीटर में प्रथम - रोहित शर्मा , द्वितीय - चमन लाल , तृतीय - हर्ष पठानिया को मिला. ओपन (गर्ल्स) 400 मीटर में प्रथम - प्रिया ठाकुर , द्वितीय - कनिजो, तृतीय - राशि को मिला. अंडर- 17 (बॉयज) 400 मीटर में प्रथम - आयुष शर्मा , द्वितीय - कृशव राजगुरु, तृतीय - अयान मिला. अंडर -17 (गर्ल्स) 400 मीटर में प्रथम - अंबिका राणा, द्वितीय - रितिका , तृतीय - अंकिता शर्मा को मिला. अंडर 14 (बॉयज) 200 मीटर में प्रथम - प्रदुमन, द्वितीय - सूर्यांश, तृतीय - तुषार शर्मा को मिला. अंडर -17 (गर्ल्स) 200 मीटर में प्रथम - अक्षरा शर्मा, द्वितीय - अक्षिता चौहान,तृतीय - रिधिमा ने हासिल किया.
ये भी पढे़ं : HAMIRPUR: सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, 508 एथलीट ले रहे हिस्सा