हमीरपुर: नादौन थाना के तहत ग्राम पंचायत बेला में सांभर के शिकार का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह मामले की सूचना वन विभाग ने पुलिस को दी है. पुलिस ने सांभर के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बुधवार को सांभर को पोस्टमार्टम होने और विशेषज्ञों की राय आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के बीओ विकास दत्ता को मंगलवार की सुबह 5:00 बजे बेला पंचायत के ग्रामीण द्वारा क्षेत्र में सांभर का शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस और विभागीय टीम मौके पर पहुंची थी. सांभर को कई जगह पर चोटें लगी थी.
पोस्टमार्टम और विशेषज्ञों की राय के बाद ही स्पष्ट होगा कि सांभर को गोलियां लगी हैं और कुछ और हैं. सांभर के शरीर पर तीन चार जगह जख्म के निशान हैं. वहीं, मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल कमल का कहना है कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ की राय के बाद ही स्पष्ट होगा की सांभर को गोलियां लगी है या नहीं.
नादौन थाना के एसएचओ परमार का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया था. बुधवार को सांभर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.