हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के गनोह क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े घायल एक बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विशाल नाम का एक स्थानीय युवक इस घायल बछड़े का इलाज करवाने का प्रयास कर रहा है.
इसके लिए वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को कॉल करता है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की जाती है. उसे घायल बछड़े को पालमपुर ले जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आता है.
आपको बता दें कि युवक ने संबंधित विभाग के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को फोन करने की पूरी घटनाक्रम का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया है. सोशल मीडिया पर विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पर लोगों का खूब गुस्सा फूट रहा है.
युवक पालमपुर स्थित अस्पताल के डॉक्टर से नंबर मांगता है, लेकिन नंबर उपलब्ध करवाने के बजाय डॉक्टर व्यस्तता का बहाना लगा देते हैं. इसके बाद भी युवक उन्हें लगातार फोन करते रहता है, लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी युवक की बात को अनसुना कर देते हैं.
बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहे बछड़े की हालत बेहद ही नाजुक नजर आ रही है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर बछड़े के लिए चारे और पानी का प्रबंध किया है, लेकिन बछड़े की टांग टूट चुकी है और उसे जल्द ही उपचार की जरूरत है.
जब इस बारे में एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी उनके ध्यान में आया है. मामले में कार्रवाई करने के साथ ही बेसहारा बछड़े का जल्द ही उपचार करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक
ये भी पढ़ें- बरसात के मौसम में रहें अधिक सजग, कामगारों को क्वारंटाइन करना होगा जरूरीः CM जयराम