हमीरपुर: बड़सर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्याड़ में एनएसएस का गणतंत्र दिवस पुर्व परेड कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. 9 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस कैम्प में प्रदेश भर के स्कूलों से 300 छात्र व छात्राएं भाग ले रहे हैं.
जमा दो काउंसिल डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे इस कैम्प के दौरान चुने हुए स्कूलों से 100 प्रोग्राम ऑफिसर की पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के लिए पांच दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा रहा है.
कार्यक्रम अधिकारी नरदेव राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश के पांच जोनल लेबल कैम्प से चुने हुए बच्चे यहां भाग ले रहे हैं. कैम्प के अंत में 300 बच्चों में से 100 बच्चे राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुने जाएंगे. कैम्प का उद्घाटन आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किया गया है
वहीं, समापन समारोह के मुख्यातिथि डायरेक्टर हायर एजुकेशन जसवंत सिंह होंगे. कैम्प के दौरान गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ साथ रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
स्कूल प्रिंसिपल देविंदर पाल के अनुसार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए कैम्प से 100 एनएसएस वालेंटियर सिलेक्ट किए जाएंगे जो 26 जनवरी को समारोह में राज्यपाल को सलामी देंगे. कैम्प के सफल आयोजन के लिए एसएमसी, समस्त स्कूल स्टाफ व अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फ से लिपटे पेड़- पौधे प्रकृति को लगा रहे चार चांद, देखिए तस्वीरों में नजारा