ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, हमीरपुर में हुआ दस्तावेजों का मूल्यांकन - हमीरपुर में पूर्व सैनिक कोटे से भर्ती

हिमाचल में पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को हमीरपुर में पूर्व सैनिकों के दस्तावेजों का मूल्यांकन भी हुआ. प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी.

पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:36 PM IST

सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रि. मदन शील शर्मा.

हमीरपुर: हिमाचल में सरकारी नौकरी पर लगे ब्रेक के बीच पूर्व सैनिकों को कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय ने पूर्व सैनिकों कोटे के तहत पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है. इस कड़ी में हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए सोमवार को पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 6 विभिन्न जिला में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, मंडी ,सिरमौर व ऊना के पूर्व सैनिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. जिसमें से 50 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में पहुंचे. विभाग के मुताबिक यहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई. प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी.

साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिकों ने जेओए आईटी के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के 92 पदों के लिए साक्षात्कार में भाग लिया है. योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा पैनल के अनुरूप ही सीनियरिटी के आधार पर नौकरी दी जाएगी. सैनिक कल्याण विभाग निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों का पंजीकरण 31 दिसबंर 2022 से पहले का है वो ही इस दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

सोमवार को जेओए आईटी के पदों के लिए 6 जिला के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के 50 के करीब पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इन्हीं पदों के लिए कल जेओए आईटी के पदों के लिए कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सोलन और लाहौल स्पीति जिले के पूर्व सैनिक दस्तावेज मूल्यांकन में भाग लेंगे. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने बताया कि दो माह पहले भी जेओए आईटी में पंजीकृत हुए पूर्व सैनिकों को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था.

उन्हाेंने बताया कि पहले पूर्व सैनिकों के दस्तावेज को चैक किया जाएगा. अगर पूर्व सैनिकों के सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो इन पूर्व सैनिकों का स्किल टेस्ट व टाइपिंग टेस्ट होगा जो कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय हमीरपुर की कंप्यूटर लैब में होगा. उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय सुंदरनगर की टीम ही पेपर सैट करती है और वो टीम ही इन पेपर को चैक करती है.

ये भी पढ़ें: मनाली में DC-SDM पर भड़क उठीं प्रतिभा सिंह, कहा- हिम्मत कैसे हुई...

सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रि. मदन शील शर्मा.

हमीरपुर: हिमाचल में सरकारी नौकरी पर लगे ब्रेक के बीच पूर्व सैनिकों को कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय ने पूर्व सैनिकों कोटे के तहत पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है. इस कड़ी में हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए सोमवार को पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 6 विभिन्न जिला में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, मंडी ,सिरमौर व ऊना के पूर्व सैनिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. जिसमें से 50 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में पहुंचे. विभाग के मुताबिक यहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई. प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी.

साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिकों ने जेओए आईटी के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के 92 पदों के लिए साक्षात्कार में भाग लिया है. योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा पैनल के अनुरूप ही सीनियरिटी के आधार पर नौकरी दी जाएगी. सैनिक कल्याण विभाग निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों का पंजीकरण 31 दिसबंर 2022 से पहले का है वो ही इस दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

सोमवार को जेओए आईटी के पदों के लिए 6 जिला के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के 50 के करीब पूर्व सैनिकों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इन्हीं पदों के लिए कल जेओए आईटी के पदों के लिए कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सोलन और लाहौल स्पीति जिले के पूर्व सैनिक दस्तावेज मूल्यांकन में भाग लेंगे. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने बताया कि दो माह पहले भी जेओए आईटी में पंजीकृत हुए पूर्व सैनिकों को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था.

उन्हाेंने बताया कि पहले पूर्व सैनिकों के दस्तावेज को चैक किया जाएगा. अगर पूर्व सैनिकों के सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो इन पूर्व सैनिकों का स्किल टेस्ट व टाइपिंग टेस्ट होगा जो कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय हमीरपुर की कंप्यूटर लैब में होगा. उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय सुंदरनगर की टीम ही पेपर सैट करती है और वो टीम ही इन पेपर को चैक करती है.

ये भी पढ़ें: मनाली में DC-SDM पर भड़क उठीं प्रतिभा सिंह, कहा- हिम्मत कैसे हुई...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.