हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में आने वाली भुक्कड़ पंचायत में हुए दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे बड़े ही रोचक रहे हैं. इस चुनाव में बड़ा भाई प्रधान बना वहीं छोटा भाई उपप्रधान बना है.
गौरतलब है कि पंचायत में प्रधान पद के लिए किशोर चन्द पुत्र रत्न चन्द और उपप्रधान पद के लिए वीर सिंह पुत्र रत्न ने नामांकन भरा था. दोनों को जनता का भरपूर समर्थन मिला और दोनों ही विजयी हुए है.
इस बार था कड़ा मुकाबला
बड़े भाई किशोर चंद पूर्व में भी पंचायत के प्रधान रहे हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला कड़ा था. उनकी प्रतिद्वंदी भी पूर्व पंचायत प्रधान रह चुकी हैं. इस चुनाव में किशोर चन्द को 325 मत पड़े. वहीं, पूर्व प्रधान सन्तोष कुमारी को 320 मत पड़े, किशोर चन्द मात्र 5 वोटों से विजयी रहे.
पूर्व में भी रहे उप-प्रधान
छोटे भाई वीर सिंह भी पिछली पंचायत में उप-प्रधान रहे हैं. उन्होंने इस बार भी काफी वोटों से विजय हासिल की है. इस चुनाव में वीर सिंह को 393 व उनके प्रतिद्वंदी बेसरू राम को 225 वोट पड़े हैं. दोनों भाइयों का विजयी होना क्षेत्र में खास चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना यह है कि दोनों भाई पंचायत में विकास को किस मुकाम तक पंहुचाते हैं. ग्रामीणों को दोनों से खास उम्मीदें बंधी है.
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में 80 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. दूसरे चरण में 75 कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन मतदाताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.