हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी के बेटे रविंद्र कुमार को चिट्टे की तस्करी जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऊना पुलिस ने आधी रात को जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे सासन में दबिश देकर घर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रविंद्र कुमार के घर से नशे को तोलने वाली दो मशीन भी बरामद की गई है. दरअसल गगरेट थाना पुलिस ने अम्बोटा में दो युवकों को सोमवार देर शाम को 16.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.
पकड़े गए युवक की पहचान हनी शर्मा पुत्र राजेश कुमार निवासी झनियारी जिला हमीरपुर व दीपक अत्रि पुत्र हरिश चंद निवासी झनियारा तहसील और जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों को थाने में ले गई तो उनके फोन पर हमीरपुर निवासी रविंद्र कुमार के लगातार मैसेज आने लगे. पुलिस टीम को शक हुआ तो युवकों की मौजूदगी में मैसेज बारीकी से जांचा गया. यह मैसेज नशे की खरीद-फरोख्त को लेकर लेनदेन को लेकर किए जा रहे थे. पुलिस ने इन मैसेज के आधार पर ही आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया.
आधी रात को पुलिस ने मैसेज करने वाले आरोपी रविंद्र कुमार को उसके घर से दबोचा. इस दौरान आरोपी के घर से नशे को तोलने वाली दो छोटी मशीनें बरामद की गई हैं. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि हमीरपुर निवासी रविंद्र कुमार को चिट्टे की तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी रविंद्र कुमार के घर से दो वेइंग मशीन भी बरामद की गई है जो कि नशा तोलने के लिए इस्तेमाल की जाती है.
मैसेज में ड्रग स्मगलर को पैसे देने की चल रही थी बात: दरअसल पकड़े गए दोनों युवकों को आरोपी रविंद्र कुमार व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर रहा था. मैसेज में होशियारपुर में ड्रग स्मगलर को पैसे दिए जाने को लेकर बात की जा रही थी. जिन युवकों के मोबाइल पर यह मैसेज आ रहे थे पुलिस ने उनसे रविंद्र का पूरा पता मालूम किया और मोबाइल लोकेशन के आधार परउसे को ट्रेस किया. बताया जा रहा है कि युवकों ने पूछताछ के दौरान महज ड्रग पेडलर होने की बात स्वीकारी है जबकि पूछताछ में यह भी उगला है कि रविंद्र कुमार ने उन्हे नशे की खेप लाने के लिए उन्हें भेजा था. ड्रग स्मगलर को पैसे दिए जाने के साथ ही इस नशे को आगे बेचे जाने पर भी व्हाट्सएप चैटिंग पर ही बात की जा रही थी.
आरोपी के पिता ने लड़ा है विधानसभा चुनाव, चिट्टे के खिलाफ उठाई थी आवाज: हाल ही में विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट न मिलने के चलते जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इस दौरान नरेश कुमार दर्जी ने चिट्टेकी तस्करी को लेकर बड़े सवाल उठाए थे. बाकायदा प्रेस वार्ता कर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नेताओं पर युवाओं को नशे में धकेलने के आरोप तक लगाए थे, लेकिन अब उनका बेटा है नशे की तस्करी से जुड़े एक मामले में घर से सबूतों सहित गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में भाजपा से बागी हुए इस नेता के बेटे के पकड़े जाने का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Read Also- ऊना में 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी हेरोइन के साथ गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश