हमीरपुरः कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री पद पर धूमल थे तो जैसे कैसे अनुराग ठाकुर को सांसद बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन अब वक्त बदल चुका है. देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की घोषणा की और जनता ने उसी उम्मीदवार को हरा दिया.
उनहोंने कहा कि यहीं नहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री भी अपनी साख बचाने में नाकाम साबित हुए. ऐसे में अनुराग ठाकुर झूठ के सहारे अपनी किश्ती को पार नहीं लगा सकते. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वे लगातार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है, लेकिन ग्लैमर की दुनिया से न निकल पाने के कारण ऐसे सांसद के खिलाफ जनता का आक्रोश है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि इतना ही नहीं विकास कार्यों के लिए खर्च होने वाली सांसद निधि भी अधिकांश स्थानों पर लैप्स हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मजेदार बात तो यह है कि चकाचौंध की दुनिया में रहने वाले सैलेब्रिटी सांसद के पैतृक इलाके से भी सांसद निधि लैप्स हुई है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के कितने सक्रिय रहे हैं. राम लाल ठाकुर ने कहा कि अनुराग स्थानीय मसलों को छोड़ राष्ट्रीय व अतंर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात कर रहे हैं जबकि देश जानता है कि केवल 15 उद्योगपति परिवारों के 350 लाख करोड़ रूपए की कर्ज मोदी सरकार ने माफ किए, जबकि देश को पालने वाले गरीब किसान आत्महत्या करने के लिए अग्रसर है.