हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे पर तंज कसा है. राजेन्द्र राणा ने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल बयानबाजी करने तक ही सीमित हैं.
राजेन्द्र राणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था. जिसके बजट का प्रावधान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने किया था, लेकिन इस बात का क्षेय बीजेपी लेना चाह रही है. राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि और हमीरपुर को जयराम सरकार ने विकास के नक्शे से बाहर कर दिया है.
राणा ने कहा कि बीजेपी पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शिलान्यास के बावजूद निर्माण ना होने पर भी सवाल उठाए हैं. राणा ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद फाउंडेशन स्टोन तो रख दिया, लेकिन 4 करोड़ रुपये का स्वीकृत बजट होने के बावजूद भी सरकार अभी तक मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को शुरू नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: कामगारों से मंत्री गोविंद ठाकुर की अपील, श्रम योगी मानधन योजना का उठाएं लाभ