ETV Bharat / state

राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन, इन कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

हमीर भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता की. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं.

hamirpur
hamirpur
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:15 PM IST

हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीसी हमीरपुर ने सर्वप्रथम हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. भाषा के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों को जाना जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में सभी को अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राजभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है. उन्होंने आग्रह किया कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं.

इस अवसर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया. अधिकारी वर्ग में सुशील कौंडल, आदेशक, गृह रक्षा दशमी वाहिनी शामिल रहे.

वहीं, कर्मचारी वर्ग में मिंडुल सिंह वरिष्ठ सहायक, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर और जिला कोषाधिकारी कार्यालय हमीरपुर, लिपिक, उमेश कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए. जिला भाषा व संस्कृति अधिकारी निक्कु राम ने बताया कि विभाग द्वारा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिसके उद्देश्य से हिंदी पखवाड़े का भी आयोजन किया गया.

पढ़ें: हमीरपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, घर-घर पोषण का संदेश पहुंचाने की दिलाई गई शपथ

हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीसी हमीरपुर ने सर्वप्रथम हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. भाषा के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों को जाना जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में सभी को अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राजभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है. उन्होंने आग्रह किया कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं.

इस अवसर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया. अधिकारी वर्ग में सुशील कौंडल, आदेशक, गृह रक्षा दशमी वाहिनी शामिल रहे.

वहीं, कर्मचारी वर्ग में मिंडुल सिंह वरिष्ठ सहायक, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर और जिला कोषाधिकारी कार्यालय हमीरपुर, लिपिक, उमेश कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए. जिला भाषा व संस्कृति अधिकारी निक्कु राम ने बताया कि विभाग द्वारा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिसके उद्देश्य से हिंदी पखवाड़े का भी आयोजन किया गया.

पढ़ें: हमीरपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, घर-घर पोषण का संदेश पहुंचाने की दिलाई गई शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.