ETV Bharat / state

जमीन खोदने के 4 माह बाद भी नहीं बना फुटपाथ, जरा सी बारिश के बाद हमीरपुर शहर में दुकानों और घरों में घुसा पानी - hamirpur news hindi

हमीरपुर शहर में जरा सी बारिश हुई और पानी लोगों के घरों और दूकानों में घुस गया. दरअसल नादौन चौक में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घरों में पानी घुसने का मुख्य कारण फुटपाथ के निर्माण के लिए की गई खुदाई है. पढ़ें पूरी खबर...(Rain water entered houses in hamirpur)

Rain water entered shops and houses
Rain water entered shops and houses
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:59 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में नादौन चौक पर बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया. मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश के चलते यहां पर दुकानों और घरों के बेसमेंट में पानी घुस गया. घरों में पानी घुसने का मुख्य कारण फुटपाथ के निर्माण के लिए की गई खुदाई है. 4 महीने पहले यहां पर फुटपाथ बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग हमीरपुर द्वारा खुदाई की गई है. फंड की कमी के कारण 200 मीटर फुटपाथ का निर्माण अधर में लटका हुआ है जिस वजह से अब जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर पानी दुकानदारों और लोगों को दिक्कत पेश आ रही हैं.

मंगलवार को भी जिला मुख्यालय हमीरपुर में जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर घरों की निचली मंजिल और दुकानों में पानी घुस गया. इस मामले में स्थानीय दुकानदार और लोग विभाग को पहले भी सूचित कर चुके हैं. नादौन चौक पर 200 मीटर के एरिया में फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन कार्य अधर में लटकने की वजह से राहगीर भी परेशान हैं और लोगों के लिए भी यह आधा अधूरा कार्य परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जा रहा है कि फोन की कमी की वजह से यह कार्य अधर में लटका हुआ है. स्थानीय दुकानदार संजीव शर्मा का कहना है कि नवंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के माध्यम से यहां पर फुटपाथ निर्माण का कार्य शुरु किया गया था. उन्होंने कहा कि फुटपाथ के निर्माण के लिए यहां पर जमीन खोद दी गई लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द यहां पर समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल का कहना है कि समस्या विभाग के ध्यान में है. फंड की कमी के कारण 200 मीटर तक फुटपाथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि यहां पर इस कार्य को पूरा करने के लिए जल्द ही विभाग सप्लीमेंट्री फंड मिलने के बाद फुटपाथ निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि शहर में भोटा चौक से लेकर बस स्टैंड और नादौन चौक पर 200 मीटर के एरिया में फुटपाथ का निर्माण जल्द ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी किन्नौर का पदभार संभालने के बाद बोलीं तोरुल एस रवीश- स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर करेंगी काम

हमीरपुर: हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में नादौन चौक पर बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया. मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश के चलते यहां पर दुकानों और घरों के बेसमेंट में पानी घुस गया. घरों में पानी घुसने का मुख्य कारण फुटपाथ के निर्माण के लिए की गई खुदाई है. 4 महीने पहले यहां पर फुटपाथ बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग हमीरपुर द्वारा खुदाई की गई है. फंड की कमी के कारण 200 मीटर फुटपाथ का निर्माण अधर में लटका हुआ है जिस वजह से अब जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर पानी दुकानदारों और लोगों को दिक्कत पेश आ रही हैं.

मंगलवार को भी जिला मुख्यालय हमीरपुर में जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर घरों की निचली मंजिल और दुकानों में पानी घुस गया. इस मामले में स्थानीय दुकानदार और लोग विभाग को पहले भी सूचित कर चुके हैं. नादौन चौक पर 200 मीटर के एरिया में फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन कार्य अधर में लटकने की वजह से राहगीर भी परेशान हैं और लोगों के लिए भी यह आधा अधूरा कार्य परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जा रहा है कि फोन की कमी की वजह से यह कार्य अधर में लटका हुआ है. स्थानीय दुकानदार संजीव शर्मा का कहना है कि नवंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के माध्यम से यहां पर फुटपाथ निर्माण का कार्य शुरु किया गया था. उन्होंने कहा कि फुटपाथ के निर्माण के लिए यहां पर जमीन खोद दी गई लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द यहां पर समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल का कहना है कि समस्या विभाग के ध्यान में है. फंड की कमी के कारण 200 मीटर तक फुटपाथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि यहां पर इस कार्य को पूरा करने के लिए जल्द ही विभाग सप्लीमेंट्री फंड मिलने के बाद फुटपाथ निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि शहर में भोटा चौक से लेकर बस स्टैंड और नादौन चौक पर 200 मीटर के एरिया में फुटपाथ का निर्माण जल्द ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी किन्नौर का पदभार संभालने के बाद बोलीं तोरुल एस रवीश- स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर करेंगी काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.