ETV Bharat / state

गांव का कैसे होगा विकास, हमीरपुर की पंचायतें अबतक खर्च नहीं कर पाईं 5वें और 14वें वित्त आयोग का पैसा

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 11:06 AM IST

हमीरपुर ब्लॉक की पंचायतों को वर्ष 2017-18 के लिए 12 लाख 14 हजार 349 रूपये का बजट मिला था. पंचायत प्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है.

हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक

हमीरपुर: विकासखंड हमीरपुर की पंचायतें 5वें राज्य वित्त आयोग का वर्ष 2017-18 और 2018-19 का बजट खर्च नहीं कर पाई हैं. 14वें वित्त आयोग का पैसा भी इसी तरह से पंचायतों के खातों में पड़ा है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय लापरवाही के चलते बजट खर्च नहीं हो पा रहा है. शनिवार को आयोजित पंचायत समिति हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक में यह खुलासा हुआ है.

हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक

जानकारी के अनुसार साल 2017-18 और 2018-19 के लिए 5वें राज्य वित्त आयोग से मिला बजट अभी तक पंचायतें खर्च नहीं कर सकी हैं. हमीरपुर ब्लॉक की पंचायतों को वर्ष 2017-18 के लिए 12 लाख 14 हजार 349 रूपये का बजट मिला था. अभी तक 10 लाख रूपये ही खर्च हो सका है. जबकि साल 2018-19 के लिए 12 लाख 83 हजार का बजट मिला था. अभी तक आधा बजट भी खर्च नहीं हो सका है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत मिले बजट को भी सही तरीके से पंचायतें खर्च नहीं कर पा रही हैं. इसमें मनरेगा और 14वें वित्त आयोग का पैसा भी शामिल है.

quarterly meeting of hamirpur panchayat
हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक

साल 2019-20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के बजट का अनुमोदन
शनिवार को पंचायत समिति कीत्रैमासिक मीटिंग में साल 2019- 20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग टिकारी योजना का अनुमोदन किया गया है. अनुमोदन को जिला परिषद हमीरपुर को प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा त्रैमासिक बैठक में 3 माह की आय और व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने की.

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव का करें विकास
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायतों में पांचवें राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी तक खर्च नहीं हो सका है. पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया है.

undefined

हमीरपुर: विकासखंड हमीरपुर की पंचायतें 5वें राज्य वित्त आयोग का वर्ष 2017-18 और 2018-19 का बजट खर्च नहीं कर पाई हैं. 14वें वित्त आयोग का पैसा भी इसी तरह से पंचायतों के खातों में पड़ा है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय लापरवाही के चलते बजट खर्च नहीं हो पा रहा है. शनिवार को आयोजित पंचायत समिति हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक में यह खुलासा हुआ है.

हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक

जानकारी के अनुसार साल 2017-18 और 2018-19 के लिए 5वें राज्य वित्त आयोग से मिला बजट अभी तक पंचायतें खर्च नहीं कर सकी हैं. हमीरपुर ब्लॉक की पंचायतों को वर्ष 2017-18 के लिए 12 लाख 14 हजार 349 रूपये का बजट मिला था. अभी तक 10 लाख रूपये ही खर्च हो सका है. जबकि साल 2018-19 के लिए 12 लाख 83 हजार का बजट मिला था. अभी तक आधा बजट भी खर्च नहीं हो सका है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत मिले बजट को भी सही तरीके से पंचायतें खर्च नहीं कर पा रही हैं. इसमें मनरेगा और 14वें वित्त आयोग का पैसा भी शामिल है.

quarterly meeting of hamirpur panchayat
हमीरपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक

साल 2019-20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के बजट का अनुमोदन
शनिवार को पंचायत समिति कीत्रैमासिक मीटिंग में साल 2019- 20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग टिकारी योजना का अनुमोदन किया गया है. अनुमोदन को जिला परिषद हमीरपुर को प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा त्रैमासिक बैठक में 3 माह की आय और व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने की.

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव का करें विकास
पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायतों में पांचवें राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी तक खर्च नहीं हो सका है. पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया है.

undefined
Intro:विकास के लिए मिले बजट को भी नहीं खर्चा नहीं पा रही हमीरपुर की पंचायतें, पार्टी बाजी के चलते विकास कार्य हो रहा गौण
हमीरपुर।
विकासखंड हमीरपुर की पंचायतें पांचवें राज्य वित्त आयोग का वर्ष 2017-18 और 2018-19 का बजट खर्च नहीं कर पाई है. 14वें वित्त आयोग का पैसा भी इसी तरह से पंचायतों के खातों में पड़ा है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते बजट खर्च नहीं हो पा रहा है. यह भी माना जा रहा है कि पार्टी बाजी के चलते बीडीसी सदस्यों और पंचायत प्रधानों में तालमेल ना होने की वजह से बजट सही तरीके से खर्च नहीं हो पा रहा है। पंचायत समिति हमीरपुर की शनिवार को आयोजित त्रैमासिक बैठक में यह खुलासा हुआ है.


Body:जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए पांचवें राज्य वित्त आयोग से मिला बजट अभी तक पंचायतें खर्च नहीं कर सकी हैं. हमीरपुर ब्लॉक की पंचायतों को वर्ष 2017-18 के लिए 12 लाख 14 हजार ₹349 का बजट मिला था. अभी तक ₹1000000 ही खर्च हो सका है. जबकि वर्ष 2018-19 के लिए 12 लाख 83 हजार का बजट मिला था. अभी तक आधा बजट भी खर्च नहीं हो सका है. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत मिले बजट को भी सही तरीके से पंचायतें खर्च नहीं कर पा रही हैं. इसमें मनरेगा और 14वें वित्त आयोग का पैसा भी शामिल है.

वर्ष 2,019- 20 के लिए मनरेगा और 14वें वित्त आयोग के बजट का अनुमोदन
शनिवार को पंचायत समिति हमीरपुर के कक्ष में आयोजित प्रे मासिक मीटिंग में वर्ष 2,019- 20 के लिए मनरेगा और 14 वित्त आयोग टिकारी योजना का अनुमोदन किया गया है. अनुमोदन को जिला परिषद हमीरपुर को प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा त्रैमासिक बैठक में 3 माह की आय और व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने की. इस मौके पर उपाध्यक्ष शारदा देवी, बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार, सतपाल, निर्मला देवी, कल्पना, सुषमा, पंचायत निरीक्षक पम्मी ठाकुर, ईओ प्रवेश, बीडीसी सदस्य कृष्ण चंद, सुरेश कुमार, पारुल, लीला देवी, सरोज, अश्वनी कुमार, बलदेव सिंह और जिला परिषद सदस्य सिंपल शर्मा उपस्थित रहे.


Conclusion:पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष सोनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायतों में पांचवें राज्य वित्त आयोग का पैसा अभी तक खर्च नहीं हो सका है। पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तेरे मासिक बैठक में वर्ष 2,019- 20 के लिए मनरेगा और 14 वित्त आयोग की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.