हमीरपुर: शहर के वार्ड नंबर छह में शिव मंदिर के सामने हादसे को न्योता दे रहे जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के लिए विभाग ने बोर्ड को प्रपोजल भेजा है. प्रपोजल के माध्यम से बोर्ड की तरफ से भवन के लागत और वर्तमान स्थिति का विवरण मिलने के बाद सरकार को इस भवन को डिस्मेंटल करने के लिए प्रपोजल भेजी जाएगी. जिसके बाद मंजूरी मिलते ही भवन को डिस्मेंटल कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि शहर में कई ऐसे सरकारी भवन हैं, जो जर्जर हालत में हैं और हादसे को न्योता दे रहे हैं. डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि बोर्ड को इस बारे में प्रपोजल भेजी गई है. बोर्ड से भवन के बारे में विवरण और स्थिति का ब्यौरा में आने के बाद सरकार को इस भवन को डिस्मेंटल करने के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि लंबे समय से हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर छह में शिव मंदिर के सामने कई वर्षों से जर्जर हो चुके वन विभाग के एक भवन को गिराने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं. यहां पर हादसे का खतरा बना हुआ है. जिस वजह से लोग इस भवन को डिस्मेंटल करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, अब विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ताकि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद में संभावित खतरे को देखते हुए इस भवन को जल्द से जल्द डिस्मेंटल किया जा सके.
पढ़ें: भोरंज में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस