ETV Bharat / state

Twitter पर ट्रेंड कर रहा #promotehpustudents, हजारों विद्यार्थी शेयर कर रहे पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जुड़ा एक पोस्ट ट्रेंड कर रहा है. पोस्ट में हैशटैग promotehpustudents का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हैशटैग से जुड़ी पोस्ट ट्विटर पर तो ट्रेंड कर ही रही हैं, इसके अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी इस हैशटैग से जुड़े पोस्ट हजारों की संख्या में शेयर किए जा रहे हैं.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:22 PM IST

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर हैशटैग promotehpustudents ट्रेंड कर रहा है. टि्वटर पर ही एक लाख 33 हजार से अधिक ट्वीट छात्र कर चुके हैं. वीरवार पांच बजे के बाद प्रदेश में टि्वटर पर यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में रहा. देशभर में इस हैशटैग की ट्रेंडिंग 18वें नंबर पर रही. इस ट्रेंड के जरिए एचपीयू के यूजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की जा रही है.

युवा नेताओं का मिला समर्थन

कई युवा नेताओं और छात्र संगठनों के नेताओं ने भी इस हैशटैग को अपना समर्थन दिया है. युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी हैशटैग को ट्वीट किया है. उन्होंने विद्यार्थियों की इस मांग को जायज ठहराया है. इसके अलावा प्रदेशभर के छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने विद्यार्थियों की मांग के समर्थन में ट्वीट किया है.

post getting huge support
पोस्ट को मिल रहा भारी समर्थन

यह है छात्रों के तर्क और मांगें

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों को प्रमोट करने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएं या छात्रों को प्रमोट किया जाए. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अभी वैक्सीन भी नहीं लग पाई है और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षाओं में झोंकना बेहद गलत है. यूजी कक्षाओं के कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम हैं. इस वजह से इन छात्रों को वैक्सीन भी नहीं लग पाई है.

जुलाई में हो सकती हैं परीक्षाएं

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहली जुलाई से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसको देखते हुए विद्यार्थियों की ओर से ट्रैंड प्रदेशभर में चलाया गया है. वीरवार को शाम पांच बजे के बाद ट्विटर पर ट्रेडिंग के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस हैशटैग को हजारों छात्रों ने शेयर किया है.

समर्थन में पोस्ट के हजारों शेयर

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि ट्विटर में हिमाचल में यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है. इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों विद्यार्थियों ने इसके समर्थन में पोस्ट किया है. अगर प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की बात की जाए तो विद्यार्थियों की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. इस वजह से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

post is trending in himachal
हिमाचल में ट्रेंड कर रही पोस्ट

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर हैशटैग promotehpustudents ट्रेंड कर रहा है. टि्वटर पर ही एक लाख 33 हजार से अधिक ट्वीट छात्र कर चुके हैं. वीरवार पांच बजे के बाद प्रदेश में टि्वटर पर यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में रहा. देशभर में इस हैशटैग की ट्रेंडिंग 18वें नंबर पर रही. इस ट्रेंड के जरिए एचपीयू के यूजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की जा रही है.

युवा नेताओं का मिला समर्थन

कई युवा नेताओं और छात्र संगठनों के नेताओं ने भी इस हैशटैग को अपना समर्थन दिया है. युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी हैशटैग को ट्वीट किया है. उन्होंने विद्यार्थियों की इस मांग को जायज ठहराया है. इसके अलावा प्रदेशभर के छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने विद्यार्थियों की मांग के समर्थन में ट्वीट किया है.

post getting huge support
पोस्ट को मिल रहा भारी समर्थन

यह है छात्रों के तर्क और मांगें

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों को प्रमोट करने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएं या छात्रों को प्रमोट किया जाए. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अभी वैक्सीन भी नहीं लग पाई है और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षाओं में झोंकना बेहद गलत है. यूजी कक्षाओं के कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम हैं. इस वजह से इन छात्रों को वैक्सीन भी नहीं लग पाई है.

जुलाई में हो सकती हैं परीक्षाएं

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहली जुलाई से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसको देखते हुए विद्यार्थियों की ओर से ट्रैंड प्रदेशभर में चलाया गया है. वीरवार को शाम पांच बजे के बाद ट्विटर पर ट्रेडिंग के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस हैशटैग को हजारों छात्रों ने शेयर किया है.

समर्थन में पोस्ट के हजारों शेयर

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि ट्विटर में हिमाचल में यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है. इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों विद्यार्थियों ने इसके समर्थन में पोस्ट किया है. अगर प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की बात की जाए तो विद्यार्थियों की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. इस वजह से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

post is trending in himachal
हिमाचल में ट्रेंड कर रही पोस्ट

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.