हमीरपुर: सोशल मीडिया पर हैशटैग promotehpustudents ट्रेंड कर रहा है. टि्वटर पर ही एक लाख 33 हजार से अधिक ट्वीट छात्र कर चुके हैं. वीरवार पांच बजे के बाद प्रदेश में टि्वटर पर यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में रहा. देशभर में इस हैशटैग की ट्रेंडिंग 18वें नंबर पर रही. इस ट्रेंड के जरिए एचपीयू के यूजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की जा रही है.
युवा नेताओं का मिला समर्थन
कई युवा नेताओं और छात्र संगठनों के नेताओं ने भी इस हैशटैग को अपना समर्थन दिया है. युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने भी हैशटैग को ट्वीट किया है. उन्होंने विद्यार्थियों की इस मांग को जायज ठहराया है. इसके अलावा प्रदेशभर के छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने विद्यार्थियों की मांग के समर्थन में ट्वीट किया है.
यह है छात्रों के तर्क और मांगें
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों को प्रमोट करने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएं या छात्रों को प्रमोट किया जाए. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अभी वैक्सीन भी नहीं लग पाई है और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षाओं में झोंकना बेहद गलत है. यूजी कक्षाओं के कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम हैं. इस वजह से इन छात्रों को वैक्सीन भी नहीं लग पाई है.
जुलाई में हो सकती हैं परीक्षाएं
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहली जुलाई से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसको देखते हुए विद्यार्थियों की ओर से ट्रैंड प्रदेशभर में चलाया गया है. वीरवार को शाम पांच बजे के बाद ट्विटर पर ट्रेडिंग के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस हैशटैग को हजारों छात्रों ने शेयर किया है.
समर्थन में पोस्ट के हजारों शेयर
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि ट्विटर में हिमाचल में यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है. इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों विद्यार्थियों ने इसके समर्थन में पोस्ट किया है. अगर प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की बात की जाए तो विद्यार्थियों की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. इस वजह से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड