हमीरपुर: सीएम जयराम को खलिस्तान से धमकी मिलने के बाद प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सारा देश और सारी दुनिया तिरंगे के महत्व को अच्छी तरह समझती है. 15 अगस्त को तिरंगा बड़ी शान से लहराएगा. मुख्यमंत्री को तिरंगा लहराने से कोई नहीं रोक सकता है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कुछ विरोधी ताकतों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी है. हम इस धमकी की निंदा करते हैं. ऐसी धमकियां अक्सर मिलती रहती हैं. तिरंगा लहराने से हमारी मुख्यमंत्री को कोई नहीं रोक सकता है. सारा प्रदेश उनके साथ खड़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगे के महत्व को सारा देश जानता है सारी दुनिया जानती है. कश्मीर के एक नेता ने धारा 370 हटाने पर धमकी देते हुए कहा था कि घाटी में तिरंगा उठाने वाला एक व्यक्ति भी नहीं मिलेगा, लेकिन 26 जनवरी को सारे कश्मीर में हर पंचायत में तिरंगा फहराया गया और अब 15 अगस्त को भी फहराया जाएगा. ऐसी धमकियों से केवल माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है, जिसकी हम निंदा करते हैं. तिरंगा पूरी शान के साथ लहराता रहेगा. 15 अगस्त को प्रदेश में मुख्यमंत्री तिरंगा लहराएंगे और सलामी लेंगे.