हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच में प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर की कोताही पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भड़क गए. जनमंच में कई प्राथमिक स्कूलों में महज एक शिक्षक तैनात होने की शिकायतें मिली. धूमल ने तुरंत अधिकारियों को रिक्त पदों की रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए.
बता दें कि जनमंच में लगातार शिकायतें सामने आने पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक से सवाल किया कि अगर स्कूलों में इतने पद रिक्त हैं तो सरकार को वैकेंसी क्यों नहीं भेजी जा रही है.
वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोहन कुमार ने कहा कि वैकेंसी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है, लेकिन हाल ही में जिन जेबीटी के नियुक्ति के आदेश जिला के लिए हुए थे उन्होंने अपनी मनमर्जी से अन्य जिलों में नियुक्ति ले ली है. जिस वजह से परेशानी पेश आ रही है. इसके बाद अधिकारी ने एक बार फिर संशोधित रिपोर्ट को सरकार को भेजने के लिए हामी भरी.
ये भी पढे़ं-कॉलेज स्टूडेंट का आरोप: पुलिस ने थाने में बंद कर की बेल्ट से पिटाई, मां-बहन की दी गालियां