हमीरपुरः हिमाचल राजनीति के 2 बड़े चेहरों की कही गई छोटी सी बात भी बड़ी सियासी हलचल पैदा कर देती है. कुछ समय पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह ने चुनावी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने और 7वीं बार सीएम बनने का दावा किया था.
2022 में बनेगी भाजपा की ही सरकार
इधर, भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल ने वीरभद्र के उस दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आज से ज्यादा सक्रिय थे तब भी कांग्रेस को चुनाव नहीं जीता पाए थे. वहीं, धूमल ने दावा किया कि 2022 में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी. हमीरपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रेम कुमार धूमल ने कई मसलों पर बेबाक राय रखी है.
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होना सक्रिय संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होने का भी बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पार्टी गतिविधियां वर्चुअल माध्यम से ही आयोजित की गई हैं अब ये गतिविधियां ऑफलाइन मोड में आयोजित हो रही हैं. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज वीरभद्र सिंह के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता धूमल ने अपनी सक्रियता का स्पष्ट संदेश दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश की राजनीति के साथ ही कृषि कानूनों पर संसद में छिड़ी बहस के दौरान प्रयोग की जा रही भाषा शैली को लेकर भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि भाषा का स्तर कभी नहीं गिरता है, लेकिन बोलने वाले का स्तर जरूर गिर जाता है और यह बात किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं बल्कि सब पर लागू होती है.
ये भी पढ़ेंः- मनाली में दुर्लभ पक्षी को किया रेस्क्यू, घायल अवस्था में था परिंदा