सुजानपुरः मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा के सिविल अस्पतालों एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से भेजे गए पीपीई किट्स एवं मास्क को वितरित करवाया गया. इस अवसर पर प्रो. धूमल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं की अथक मेहनत और कड़ी तपस्या निश्चित रूप से सफल होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने जो कहर बरपाया है वह किसी से छुपा नहीं है, जहां एकदम से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है तो वहीं, स्वास्थ्य संस्थानों एवं वहां पर सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं पर भी दबाव बढ़ा है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स अपनों का मोह त्याग कर जोखिम उठाकर दिन-रात स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना से जूझ रहे रोगियों की सेवा कर उनकी देखभाल करने में लगे हुए हैं. इनकी तपस्या मेहनत, त्याग और हिम्मत का भारतीय जनता पार्टी सम्मान करती है और उनकी ऋणी है, क्योंकि वो सब की हिफाजत करते हैं तो उनकी हिफाजत भी हो सके, इसके लिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीपीई किट एवं चिकित्सा संस्थानों के स्वास्थ्य योद्धाओं को उपलब्ध करवाई गई है.
कोविड-19 सेफ्टी गाइडलाइंस का अच्छी तरह से करें पालन
पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि जब हम सभी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड-19 सेफ्टी गाइडलाइंस का अच्छी तरह पालन करें, वैक्सीनेशन करवाएं, मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, समाजिक दूरी रखें, स्वच्छता का ध्यान रखें और कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, तब हमें कोविड महामारी की दूसरी लहर से जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
इन जगहों में बांटी पीपीई किट्स और मास्क
गौरतलब है कि मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर और टौणीदेवी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कुठेड़ा, गुब्बर, ऊटपुर, ऊहल, जंगलबैरी तथा पटलांदर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की ओर से स्वास्थ्य योद्धाओं को व्यक्तिगत रूप से सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर एवं महामंत्री पवन शर्मा द्वारा पीपीई किट्स और मास्क इत्यादि बांटे गए.
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर में करीब 50 मीडियाकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन, सभी ने सीएम का जताया आभार