ETV Bharat / state

हमीरपुर में 75.77 फीसदी मतदान, 52 हजार महिलाओं और 44 हजार पुरुषों ने डाला वोट - हमीरपुर पंचायत चुनाव न्यूज अपडेट

पहले चरण में रविवार को जिला के विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों में औसतन 75.77 फीसदी मतदान हुआ.उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इन 85 पंचायतों में कुल 1,27,690 मतदाताओं में से 96,756 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 52030 महिलाओं और 44726 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले.

panchayat election hamirpur
पंचायत चुनाव हमीरपुर
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:57 PM IST

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को जिला के विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों में औसतन 75.77 फीसदी मतदान हुआ.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इन 85 पंचायतों में कुल 1,27,690 मतदाताओं में से 96,756 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 52030 महिलाओं और 44726 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले.

विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की 9 पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की 8 पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ.

85 ग्राम पंचायतों हुआ मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विशेष सावधानियों के साथ जिला के छह विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों के कुल 503 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ. मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा. डीसी हमीरपुर ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 14.24 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.13 फीसदी और दोपहर बाद 2 बजे तक 55.50 फीसदी वोट पड़ गए थे.

70 फीसदी से ऊपर हुआ हर पंचायत में मतदान

मतदान की समाप्ति तक विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की 9 पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की 8 पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ

देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना के कारण आइसोलेशन में रह रहे कुछ लोगों ने भी मतदान किया. इन मतदाताओं को विशेष सावधानियों एवं कोविड-19 से संबंधित नियमों के अनुसार शाम 4 बजे के बाद ही वोट डालने का अवसर प्रदान किया गया.

आइसोलेशन में रह रहे और कोरोना संक्रमितों ने डाला वोट

विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत धरोग में दो और ग्राम पंचायत अम्मण के एक कोरोना पॉजीटिव अथवा आइसोलेशन में रह रहे मतदाता ने वोट डाले. विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत झंझियानी और ग्राम पंचायत घंगोट में भी दो-दो कोरोना पॉजिटिव या आइसोलेशन में रह रहे लोगों ने मतदान किया.

पढ़ें: शिमला: पहले चरण में 77.80 फीसदी मतदान, 123 कोरोना संक्रमितों ने डाला वोट

हमीरपुर: पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में रविवार को जिला के विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों में औसतन 75.77 फीसदी मतदान हुआ.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इन 85 पंचायतों में कुल 1,27,690 मतदाताओं में से 96,756 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 52030 महिलाओं और 44726 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले.

विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की 9 पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की 8 पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ.

85 ग्राम पंचायतों हुआ मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विशेष सावधानियों के साथ जिला के छह विकास खंडों की 85 ग्राम पंचायतों के कुल 503 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ. मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा. डीसी हमीरपुर ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 14.24 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दोपहर 12 बजे तक लगभग 33.13 फीसदी और दोपहर बाद 2 बजे तक 55.50 फीसदी वोट पड़ गए थे.

70 फीसदी से ऊपर हुआ हर पंचायत में मतदान

मतदान की समाप्ति तक विकास खंड बिझड़ी की 18 पंचायतों में 76.07, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 74.41, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 77.88, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 73.77, विकास खंड हमीरपुर की 9 पंचायतों में 78.04 और विकास खंड सुजानपुर की 8 पंचायतों में 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ

देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना के कारण आइसोलेशन में रह रहे कुछ लोगों ने भी मतदान किया. इन मतदाताओं को विशेष सावधानियों एवं कोविड-19 से संबंधित नियमों के अनुसार शाम 4 बजे के बाद ही वोट डालने का अवसर प्रदान किया गया.

आइसोलेशन में रह रहे और कोरोना संक्रमितों ने डाला वोट

विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत धरोग में दो और ग्राम पंचायत अम्मण के एक कोरोना पॉजीटिव अथवा आइसोलेशन में रह रहे मतदाता ने वोट डाले. विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत झंझियानी और ग्राम पंचायत घंगोट में भी दो-दो कोरोना पॉजिटिव या आइसोलेशन में रह रहे लोगों ने मतदान किया.

पढ़ें: शिमला: पहले चरण में 77.80 फीसदी मतदान, 123 कोरोना संक्रमितों ने डाला वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.