हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर का वार्ड नंबर 4 हॉट सीट बन गया है. यहां पर चुनाव से अधिक चुनौती भाजपा के लिए आंतरिक लड़ाई हो गई है. भाजपा के नामित पार्षद रहे संदीप भारद्वाज के नामांकन के बाद अब सोमवार को वार्ड नंबर 3 से पार्षद रहे अनिल सोनी भी नामांकन करेंगे इस वार्ड से भाजपा ने नगर परिषद हमीरपुर के निवर्तमान उपाध्यक्ष दीप बजाज को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन अपने ही दल के दो अन्य प्रत्याशियों के मैदान में आने से यहां पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
निवर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 3 अनिल सोनी ने कहा कि पार्टी की अपनी मजबूरी और अपना निर्णय हो सकता है लेकिन वह लोगों की मांग पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 सालों से मेहनत कर रहे हैं.
टिकट आवंटन को लेकर माथापच्ची
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 4 भाजपा के टिकट आवंटन को लेकर माथापच्ची कर चुकी है. लेकिन अब प्रत्याशी के चयन के बाद दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं. हालांकि सोमवार को ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी . सोमवार नगर निकाय चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है. भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशी भी सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास