हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर के साथ सेल्फी दिखाकर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ढाई लाख ठगी मामले में अब पुलिस बैंक डिटेल खंगालेगी.
बीते दिनों एक एक शातिर ने सीएम के साथ अपनी सेल्फी दिखाकर हमीरपुर के युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी की थी, जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के मामला दर्ज करवाया था. पुलिस बैंक डिटेल के सहारे मामले को निपटाने का दावा कर रही है.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि ढाई लाख रुपये की राशि उसने आरोपी व्यक्ति के साथ एक अन्य दलाल के खाते में जमा करवाई है. पीड़ित ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि आरोपी व्यक्ति उसे हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटल में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर शिमला ले गया था और करीब चार दिन तक वह उसके साथ शिमला में रहा.
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के ठठवाणी का रहने वाले अरुण शर्मा पुत्र विधि चंद राजस्थान के जयपुर में एक निजी होटल में काम करता था, जहां पर उसकी मुलाकात आरोपी व्यक्ति से हुई, जिसने ढाई लाख रुपये के बदले में हिमाचल पर्यटन निगम के होटल में नौकरी देने का झांसा दिया था.
ये भी पढ़े- बंगाणा-धनेटा सुरंग बनाने को लेकर कदमताल में तेजी, सर्वे में जुटी गुजरात की कपंनी
पीड़ित युवक के परिजन इस मामले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मिल चुके हैं. परिजनों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जिस व्यक्ति का फोटो मुख्यमंत्री के साथ है ढाई लाख रुपये उसके नहीं बल्कि एक अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बैंक अकाउंट की डिटेल से मामला सुलझाने का प्रयास कर रही है.