हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए बड़सर प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखाई दे रहा है. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक कर रही हैं.
पिछले कुछ दिनों से बड़सर की विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों लोग बाहरी राज्यों से प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य व पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले से अधिक चौकन्ना हो गया है.
पुलिस एएसआई पूर्ण भक्त व उनकी टीम गांव-गांव जाकर बाहरी राज्यों से आए लोगों का डाटा इकट्ठा करके उन्हे क्वारंटाइन का पालन करने की जानकारी दे रही हैं. लोगों को अपने घरों में 28 दिनों तक क्वारंटाइन में अलग रहने के लिए कहा जा रहा है. इस दौरान व्यक्ति को पूरी तरह से घर में अलग रहने, खाने-पीने, नहाने व कपड़ों का प्रबंध अलग करने को कहा गया.
वहीं, घर में अलग प्रबंध करना संभव न होने के चलते पंचायत को सूचित करने के लिए कहा गया है, जिससे बाहरी राज्य से आअ व्यक्ति के लिए उचित व्यवस्था की जा सके. किसी भी व्यक्ति की ओर से क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे 28 दिनों के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजने के साथ ही व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार पुलिस की टीमें गांव-गांव जाकर बाहरी राज्यों से आए लोगों की जांच करने के साथ उन्हें क्वारंटाइन के नियमों की जानकारी दे रही हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश ने कहा कि बड़सर से भेजे गए 50 सैंपल नेगेटिव आए हैं.
आशा वर्कर्स के माध्यम से लोगों को क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बिझड़ी ब्लाक की विभिन्न पंचायतों में आशा वर्कर्स व पंचायत प्रतिनिधियों की क्वारंटाइन कमेटियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं, जिससे लोगों की सहायता हो सकें.