भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिला हमीरपुर के जाहू क्षेत्र में पुलिस चौकी जाहू के कर्मचारियों ने बाजार का औचक निरीक्षण किया, ताकि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह के नियमों की अवहेलना ना हो सके.
लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
हालांकि इस दौरान जाहू बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी हुई दुकानें ही खुली पाई गई. पुलिस ने इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों लोगों से भी पूछताछ की और उनसे बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की. पुलिस ने बाजार में यातायात व्यवस्था की जांच भी की और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान भी काटे.
लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें और केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें. जाहू चौकी प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. नियमों की अवहेलना पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार कोरोना परीक्षण सुविधा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है: डॉ. निपुण जिंदल