हमीरपुर: जिला के मुख्य बाजार में रहने वाले लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां खाद्य वस्तुओं में जमकर मिलावट की जा रही है. हालात ऐसे हैं कि यहां दूध में पानी और युरिया मिलाकर बेचा जा रहा है. लोगों दुकानों की बजाए गांव वालों से दूध खरीदने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन गांव से आने वाला दूध भी यूरिया युक्त निकलने से शहर में हड़कंप मच गया है.
हमीरपुर के लोगों को पेयजल तो शुद्ध मिल रहा है, लेकिन दूध में गड़बड़ हो रही है. लोकल दूध बेचने वालों से लेकर ब्रांडिड कंपनी के दूध में यूरिया का पाया जाना चिंता का विषय है. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की मोबाइल वैन टीम ने मंगलवार को जिला में दूध, पानी, जूस आदि के सैंपल की जांच की.
हमीरपुर शहर में पानी के सैंपल सही पाए गए, लेकिन दूध में पानी की मिलावट ज्यादा पाई गई है. इसके अलावा पैकेट बंद दूध व लोकल दूध के सैंपल भी जांचे गए, जिनमें एक ब्रांडिड कंपनी व दूध विक्रेता के दूध में यूरिया की मात्रा पाई गयी.
फूड एंड सेफ्टी विभाग हमीरपुर की मोबाइल टेस्टिंग वैन में मंगलवार को हमीर भवन के पास लोगों के पानी, दूध और जूस के सैंपल ऑन द स्पॉट जांचने की सुविधा दी गई. सैंपल जांच की रिपोर्ट लोगों को कुछ समय में ही मिल रही है. लोग सैंपल की रिपोर्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखे. अब तक 58 सैंपल जांचे गये, जिनमें से दो की रिपोर्ट सही नहीं पाई गयी.
असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी विभाग अरुण चौहान ने लोगों से मोबाइल टेस्टिंग वैन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया है, जिससे उन्हें पता चल सकें कि वह कैसा दूध और पानी पी रहे है. उन्होंने कहा कि दूध के सैंपल में पानी और यूरिया पाया गया है. इसके जल्द ही लीगल सैंपल लिए जाएंगे और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.