सुजानपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. 10 नवंबर को शाम पांच बजे चुनावी रैलियों का दौर खत्म हो जाएगा. ऐसे में आज भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प रैली को संबोधित किया. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Rally in Himachal) (pm modi accuses congress in himachal )
इस दौरान पीएम नरेंद्र मेदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए देश की सुरक्षा और शस्त्र की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. कांग्रेस ने सेना में वन रैंक वन पेंशन की ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने फौजियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए वन रैंक वन पेंशन लागू किया. उन्होंने कहा कि जो बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा सुनिश्चत करते हैं उनकी सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया. (pm modi in hamirpur pm modi rally in sujanpur )
पीएम मोदी ने कहा कि, हिमालयी राज्यों के लिए हिमाचल अग्रिम राज्य यानी रोल मॉडल बन सकता है. और इस दिशा में डबल इंजन की सरकार ने काम शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इस दिशा में और आगे बढ़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कभी विकास के लिए गंभीरता से कोई कार्य नहीं किया. कांग्रेस के नेता हिमाचल की हिमाचल के लोगों की कोई परवाह नहीं करते हैं. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)
प्रधानमंत्री ने कहा कि, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में डबल इंजन सरकार से डबल विकास हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी हिमाचल में काम जारी है. रेल नेटवर्क के विस्तार में सरकार हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि, हिमाचल के लोगों को अब रिवाज बदलने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड के जैसे हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलने जा रहा है. (Himachal Pradesh elections result 2022)
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के साथ विश्वासघात और छल किया है. कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसा दिया है. हिमाचल में कांग्रेस को विकास कार्यों से दुश्मनी है. कांग्रेस प्रदेश में विकास के घराटों से दुश्मनी है. इसलिए अगर प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. कांग्रेस के लोग स्वभाव से विकास के दुश्मन हैं. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)
ये भी पढ़ें: PM Modi in Himachal: शाहपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी