ETV Bharat / state

धर्मेंद्र प्रधान ने शहीद अंकुश ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, केंद्र की उपलब्धियों का भी दिया ब्यौरा

भाजपा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को संबोंधित किया. साथ ही मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके साथ ही केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों को डिजिटल रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाया.

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:51 PM IST

Petroleum Minister Dharmendra Pradhan
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

हमीरपुर: केंद्र की मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर बीजेपी वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से जुड़ रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को डिजिटल रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है.

भाजपा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को संबोंधित किया. साथ ही मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

वीडियो.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश पर जब भी विपत्ति आई, सीमाओं की रक्षा के लिए हिमाचल के सपूतों ने वीरता की परकाष्ठता दिखाई है. आपातकाल खंड को उन्होंने देश की दूसरी स्वतंत्रता लड़ाई करार देते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों से देश को बचाने की लड़ाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में लड़ी गई.

पेट्रोलियम मंत्री ने अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि पूरी तिजोरी को सबमें बांटने, राहत पैकेज योजना के क्रियान्वन और गरीबों को सही में लाभ मिले यह जिम्मेवारी प्रधानमंत्री ने उन्हें सौंपी थी जिस काम में वह बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र की उपलब्धियों का भी दिया ब्यौरा

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 70 हजार करोड़ रुपये देश की गरीब जनता के खातों में मोदी सरकार ने भेजे हैं. ऐसा विश्व के किसी देश में नहीं होता है. मोदी सरकार के इसी दृढ़ नेतृत्व की और विश्व आज आशा की नजरों से देख रहा है.

मोदी सरकार के कार्यकाल में कुछ कमियों भी जरूर होंगी पर यह समस्याएं हमें विरासत में मिली हैं. विश्व के 150 देशों को भारत ने दवाई भेजी है, अमेरिका हमसे दवाई मंगवा रहा है. यह विश्व में भारत की मर्यादा और मान है.

देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों को समर्पित मोदी सरकार ने देश के संसाधनों पर भी पहला अधिकार इन्हीं का बता कर हर योजना बनाई और चलाई है. देश में हर 100 में से 73 लोगों ने अपना भरोसा मोदी सरकार पर जताया है. एक निर्णायक, मजबूत और संवेदनशील सरकार केंद्र में है, जो देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर चलायमान है.

पढ़ें: आपातकाल के 45 साल : पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा इमरजेंसी को हमेशा याद रखना चाहिए

हमीरपुर: केंद्र की मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर बीजेपी वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से जुड़ रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को डिजिटल रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है.

भाजपा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को संबोंधित किया. साथ ही मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

वीडियो.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश पर जब भी विपत्ति आई, सीमाओं की रक्षा के लिए हिमाचल के सपूतों ने वीरता की परकाष्ठता दिखाई है. आपातकाल खंड को उन्होंने देश की दूसरी स्वतंत्रता लड़ाई करार देते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों से देश को बचाने की लड़ाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में लड़ी गई.

पेट्रोलियम मंत्री ने अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि पूरी तिजोरी को सबमें बांटने, राहत पैकेज योजना के क्रियान्वन और गरीबों को सही में लाभ मिले यह जिम्मेवारी प्रधानमंत्री ने उन्हें सौंपी थी जिस काम में वह बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र की उपलब्धियों का भी दिया ब्यौरा

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 70 हजार करोड़ रुपये देश की गरीब जनता के खातों में मोदी सरकार ने भेजे हैं. ऐसा विश्व के किसी देश में नहीं होता है. मोदी सरकार के इसी दृढ़ नेतृत्व की और विश्व आज आशा की नजरों से देख रहा है.

मोदी सरकार के कार्यकाल में कुछ कमियों भी जरूर होंगी पर यह समस्याएं हमें विरासत में मिली हैं. विश्व के 150 देशों को भारत ने दवाई भेजी है, अमेरिका हमसे दवाई मंगवा रहा है. यह विश्व में भारत की मर्यादा और मान है.

देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों को समर्पित मोदी सरकार ने देश के संसाधनों पर भी पहला अधिकार इन्हीं का बता कर हर योजना बनाई और चलाई है. देश में हर 100 में से 73 लोगों ने अपना भरोसा मोदी सरकार पर जताया है. एक निर्णायक, मजबूत और संवेदनशील सरकार केंद्र में है, जो देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर चलायमान है.

पढ़ें: आपातकाल के 45 साल : पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा इमरजेंसी को हमेशा याद रखना चाहिए

Last Updated : Jun 25, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.