हमीरपुर: जिला में बाहरी राज्यों से जिला में आए लगभग 12,800 परिवारों एवं विदेश यात्रा से लौटे 295 लोगों कि एक बार फिर से स्क्रीनिंग की जाएगी. जिला प्रशासन पंचायतों के माध्यम से आगामी 2 दिनों के भीतर अभियान चला कर इन लोगों की स्क्रीनिंग करेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों की भी कोरोना लक्षणों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसके लिए पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी क्षेत्र के अनुसार क्लस्टर बनाए जा रहे हैं. स्क्रीनिंग के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की जाएगी. जिसमें आंगनबाड़ी, आशा और मेल/फीमेल हेल्थ वर्कर शामिल होंगी. यह टीमें निर्धारित समय अवधि में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी. पंचायत की जिम्मेवारी रहेगी कि वह ऐसे प्रत्येक परिवार की पहचान कर लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाएं.
टीमें निर्धारित समय अवधि में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी. पंचायत की जिम्मेदारी रहेगी कि वह से प्रत्येक परिवार की पहचान कर इनकी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाएं. वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि अगर पंचायत में कोई आया है तो उसकी जानकारी जल्द से जल्द जिला प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि 2 दिन में इस कार्य को पूरा किया जाएगा.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि हर पंचायत में स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव की संभावना को कम से कम किया जा सके. बता दें कि इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी जांच रैपिड टेस्टिंग किट से भी की जाएगी ताकि परिणाम जल्द से जल्द आ सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना और ओलावृष्टि से की मार से किसान बेहाल, फसलों को हुआ नुकसान