हमीरपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग के सुस्त निर्माण कार्य के चलते उड़ रही धूल के विरोध में हमीरपुर-शिमला नेशनल हाईवे मैड़ के पास लोगों ने कुछ देर के लिए बाधित कर दिया. शुक्रवार सुबह अचानक एक गाड़ी के टायर से पत्थर छिटकने के बाद मिठाई की दुकान के काउंटर पर जा लगा और इससे दुकानदार का हजारों रुपये का नुकसान हो गया.
घटना के बाद प्रदर्शन करने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और यातायात बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हुई और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि मैड़ के पास स्थानीय दुकानदारों ने नेशनल हाईवे को बंद कर दिया था. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने नेशनल हाईवे के कार्य के निर्माण में हो रही देरी के चलते सड़क मार्ग को बंद करके विरोध जताया, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर सड़क मार्ग को खुलवा दिया और स्थानीय एसडीएम से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है.
आपको बता दें कि मैड़ में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके बाद अब स्थानीय दुकानदारों और लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कंपनी को सड़क निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है, उसके द्वारा काम को लटकाया जा रहा है. जिस वजह से बीते कई महीनों से उन्हें रोजाना धूल मिट्टी फांकनी पड़ रही है.
पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा