हमीरपुर: जिला में शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमीरपुर जिला के लोग कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं. हालांकि गांव में पशुओं के चारा संबंधित देखते लोगों को पेश आ रही हैं, लेकिन अभी कुछ हद तक जो स्टोरेज से लोग अपना काम चला रहे हैं. जबकि कर्फ्यू के दौरान कार्य करने के लिए जो छूट दी जा रही है उसका फायदा भी लोग उठा रहे हैं.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिला मुख्यालय हमीरपुर से 13 किलोमीटर दूर नाल्टी गांव का दौरा किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि अधिकतर लोग घरों के अंदर ही थे. दुकानों से खरीदारी करने आए लोगों ने बतया कि है कि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा कर्फ्यू की पालना की जा रही है. दुकानदार भी इसके अनुसार ही दुकानें खोल रहे हैं.
बता दें कि चारा संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार कर ली है. अब जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में चारा भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी पेश ना आए.
ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी