भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है. 31 दिसंबर से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. वहीं, कुछ पंचायतों में वोटर परेशान दिख रहे हैं. ग्राम पंचायत लुदर के वार्ड नम्बर 2 लदेड़ा के लगभग 30 से अधिक वोटर ऐसे हैं जिनका नाम ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा की पंचायत सूची में दिखाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण असमंजस में हैं.
नई पंचायतें बनने से असमंजस में लोग
बतातें चलें कि नई पंचायतें बनने पर लदेड़ा वार्ड पंचायत लुदर महादेव में शिफ्ट हो गया है, लेकिन ग्रामीणों के वोट अभी भी पंचायत टिक्करी मिन्हासा की वोटर लिस्ट में हैं. जिससे लोग परेशान हैं.
समस्या के समाधान की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपने वार्ड से प्रत्याशी वार्ड पंच भी चुनना था लेकिन अब स्थिति कुछ और ही बन गई है. ग्रामीणों में प्रवीण, तरुण, लक्की, राकेश, निर्मला, निशा इत्यादि ने बताया कि विभाग की गलती की वजह से अब वे असमंजस में हैं कि वोट किसे डालें. विभाग से मांग की है कि शीघ्र उनकी समस्या का समाधान कर सके.
नई पंचायतें बनने से भी लोगों को आ रही परेशानी
बीडीओ भोरंज मनोज ने बताया कि सरकार की ओर से लोगों को अपना वोट चेक करने के लिए 2 माह की समय अवधि निर्धारित की गई थी. जो 24 दिसम्बर को खत्म हो गई है लेकिन लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने चेक नहीं किया. नई पंचायतें बनने से भी लोगों को परेशानी आ रही है.
ये भी पढ़ेंः- पंचायत चुनाव: 31 दिसंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, तैयारियां पूरी