भोरंज/हमीरपुर: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है. देश व प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते कई लोग, क्लब व संस्थाएं सामने आ रही हैं, जो कोरोना संकट के समय में आगे आकर जमीनी स्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में भोरंज में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब के सदस्यों ने पांडवी ग्राम पंचायत में तीसरे दौर की सेनिटाइजेशन की. इस काम में पांडवी युवक मंडल और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया.
इस दौरान युवाओं ने गांव की गलियों, सार्वजनिक जगहों, दुकानों, मोहल्लों को सेनिटाइज किया. साथ ही युवाओं ने ग्रामीणों को वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के तरीके बताए. युवाओं ने बार-बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही लोगों से घर पर ही बने रहने की अपील की. साथ ही सभी ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. चूंकि इसके चलते ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. युवाओं ने कहा कोरोना की लड़ाई को मिलकर जीतना होगा. इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन व सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर भड़के ग्रामीण, ठेकेदार पर लगाए ये आरोप
वहीं, मंदिर कमेटी के उप-प्रधान जोगिंदर सिंह ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब का धन्यवाद किया. जोगिंदर सिंह ने कहा कि इस महामारी के समय में उनका क्लब लगातार पिछले 2 महीनों से काम कर रहा है. ये काम काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पारस्परिक सहयोग से कोरोना महामारी को हराकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: भोरंज में बनेगी प्रदेश की दूसरी कंप्यूटरीकृत पेयजल योजना, पानी की किल्लत से मिलेगी राहत