हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर जिला में सभी पंचायतों को सील किया जाएगा. स्थानीय युवकों की मदद से पंचायत सीमाओं पर पहरेदारी की जाएगी. इसके लिए 6 से 7 सेक्टर बनेंगे और करीब छह-सात लोग बारी-बारी पहरेदारी करेंगे.
इस बारे में जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों को भी बाहरी लोगों के आने के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है. 15 मार्च के बाद पंचायत में आने वाले सभी लोगों की जानकारी अनिवार्य रूप से पंचायतों को देनी होगी.
अगर कोई व्यक्ति या प्रतिनिधि जानकारी छिपाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 20 अप्रैल से शुरू होनी वाली गतिविधियों को भी एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कंटेनमेंट एवं बफर जोन से बाहर जिला के अन्य क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है.
डीसी ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी जानकारी न छिपाएं और घरों में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह इसमें सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद