हमीरपुर: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का दौर जारी है. दूसरे दिन भी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने बीडीओ कार्यालय पहुंचे. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं.
हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के पदों के लिए कुल 2307 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन जिला में प्रधान के लिए 507, उपप्रधान के लिए 506 और पंचायत सदस्यों के लिए 1294 नामांकन पत्र भरे गए हैं.
क्षेत्र के विकास के लिए रहेंगी प्रयासरत
सासन नेरी पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी प्रवीण ने कहा कि वह लोगों के काम के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं. उन्हें जनता जीता कर सेवा का मौका देती है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी.
नामांकन प्रक्रिया दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकासखंड हमीरपुर के अंतर्गत 15 बीडीसी वार्ड है.
2 जनवरी नामांकन का अंतिम दिन
प्रदेश में कुल 3,615 पंचायतों में चुनाव होंगे. 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 6 जनवरी 2021 तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
17-19 और 21 जनवरी को चुनाव होंगे. पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर घोषित किए जाएंगे. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को होगी.
ये भी पढ़ेंः- जयोली देवी में शराब ठेके को लेकर महिला मंडलों ने जताई आपत्ति, ठेका शिफ्ट करने की मांग