ETV Bharat / state

पंचायत समिति हमीरपुर के चुनावी नतीजे घोषित, वार्ड नंबर 5 से आजाद प्रत्याशी ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:18 PM IST

पंचायत समिति हमीरपुर के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. हमीरपुर जिला में कुल 125 बीडीसी वार्ड हैं जिला में कुल पंचायत समितियां हैं देर शाम तक काम महज पंचायत समिति हमीरपुर के ही नतीजे घोषित किए जा सके थे. हमीरपुर जिला परिषद के वार्ड नंबर 5 जंगल रोपा का चुनावी परिणाम भी घोषित कर दिया गया है जिसमें आजाद प्रत्याशी नरेश कुमार दर्जी ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को करारी हार दी है.

Panchayat Samiti Hamirpur election, पंचायत समिति हमीरपुर न्यूज
फोटो.

हमीरपुर: पंचायत समिति हमीरपुर के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पंचायत समिति हमीरपुर में कुल 15 बीडीसी वार्ड हैं. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद इन वार्डों को नए बीडीसी मिल गए हैं.

पंचायत समिति हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची

वार्ड 1 सेर बलौणी सतीश कंवल
वार्ड 2 ब्राहलड़ी नीतू रानी
वार्ड 3 फरनोल अंकुश कुमार
वार्ड 4 नारा हरीश कुमार
वार्ड 5 जंगल रोपासुनीता देवी
वार्ड 6 दड़ूही संजीव कुमार
वार्ड 7 बजूरीरेखा कुमारी
वार्ड 8 नेरी मीना कुमारी
वार्ड 9 मझोग सुल्तानी मधु देवी
वार्ड 10 कुठेड़ा नीलम कुमारी
वार्ड 11 ख्याह लोहाखरियांप्रकाश चंद
वार्ड 12 बस्सी झनियारासंजीव कुमार
वार्ड 13 अणु कांता देवी
वार्ड 14 बल्ह सुमन लता
वार्ड 15 दरोगण पति कोटराजीव कुमार

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल 125 बीडीसी वार्ड हैं जिला में कुल पंचायत समितियां हैं देर शाम तक काम महज पंचायत समिति हमीरपुर के ही नतीजे घोषित किए जा सके थे.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर जिला परिषद के वार्ड नंबर 5 जंगल रोपा का चुनावी परिणाम भी घोषित कर दिया गया है जिसमें आजाद प्रत्याशी नरेश कुमार दर्जी ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को करारी हार दी है. इसके अलावा अभी 17 जिला परिषद वार्ड के नतीजे आना बाकी है. वहीं, पांच पंचायत समितियों के मतों की गणना भी जारी है.

ये भी पढ़ें- विधायक प्राथमिकता बैठक में बदलाव, यहां जानिए अगला शेडयूल

हमीरपुर: पंचायत समिति हमीरपुर के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पंचायत समिति हमीरपुर में कुल 15 बीडीसी वार्ड हैं. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद इन वार्डों को नए बीडीसी मिल गए हैं.

पंचायत समिति हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची

वार्ड 1 सेर बलौणी सतीश कंवल
वार्ड 2 ब्राहलड़ी नीतू रानी
वार्ड 3 फरनोल अंकुश कुमार
वार्ड 4 नारा हरीश कुमार
वार्ड 5 जंगल रोपासुनीता देवी
वार्ड 6 दड़ूही संजीव कुमार
वार्ड 7 बजूरीरेखा कुमारी
वार्ड 8 नेरी मीना कुमारी
वार्ड 9 मझोग सुल्तानी मधु देवी
वार्ड 10 कुठेड़ा नीलम कुमारी
वार्ड 11 ख्याह लोहाखरियांप्रकाश चंद
वार्ड 12 बस्सी झनियारासंजीव कुमार
वार्ड 13 अणु कांता देवी
वार्ड 14 बल्ह सुमन लता
वार्ड 15 दरोगण पति कोटराजीव कुमार

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल 125 बीडीसी वार्ड हैं जिला में कुल पंचायत समितियां हैं देर शाम तक काम महज पंचायत समिति हमीरपुर के ही नतीजे घोषित किए जा सके थे.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर जिला परिषद के वार्ड नंबर 5 जंगल रोपा का चुनावी परिणाम भी घोषित कर दिया गया है जिसमें आजाद प्रत्याशी नरेश कुमार दर्जी ने भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को करारी हार दी है. इसके अलावा अभी 17 जिला परिषद वार्ड के नतीजे आना बाकी है. वहीं, पांच पंचायत समितियों के मतों की गणना भी जारी है.

ये भी पढ़ें- विधायक प्राथमिकता बैठक में बदलाव, यहां जानिए अगला शेडयूल

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.