ETV Bharat / state

हमीरपुर में पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम - Tanda Medical College

हमीरपुर जिले में बलोह पंचायत प्रधान ने वीरवार रात को आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में परिजन उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए. जहां पंचायत प्रधान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, न ही आत्महत्या के कारणों का पता चला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच में जुट गई है.

Panchayat Pradhan attempted suicide in Hamirpur.
हमीरपुर में पंचायत प्रधान ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम.
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 1:36 PM IST

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत बलोह पंचायत की प्रधान आत्महत्या करने का प्रयास किया. टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है. मामले में सदर थाना हमीरपुर के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की शुरूआती जांच में अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि अभी तक पुलिस मेडिकल कॉलेज टांडा में ही मौजूद है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

टांड़ा अस्पताल में तोड़ा दम: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलोह पंचायत की प्रधान ने वीरवार देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की. जब परिजनों ने महिला की तबीयत बिगड़ते देखी तो उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां पर महिला ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

नहीं मिला कोई सुसाइट नोट: सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि मामले में जांच कर रही टीम अभी मेडिकल कॉलेज टांडा में ही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने आत्महत्या की है. महिला ने टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. उन्होंने कहा के मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Tanuja suicide case: हमारी बहन ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है, मृतका की बहनों की पुलिस से गुहार

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत बलोह पंचायत की प्रधान आत्महत्या करने का प्रयास किया. टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है. मामले में सदर थाना हमीरपुर के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की शुरूआती जांच में अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि अभी तक पुलिस मेडिकल कॉलेज टांडा में ही मौजूद है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

टांड़ा अस्पताल में तोड़ा दम: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलोह पंचायत की प्रधान ने वीरवार देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की. जब परिजनों ने महिला की तबीयत बिगड़ते देखी तो उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां पर महिला ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

नहीं मिला कोई सुसाइट नोट: सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि मामले में जांच कर रही टीम अभी मेडिकल कॉलेज टांडा में ही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने आत्महत्या की है. महिला ने टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. उन्होंने कहा के मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Tanuja suicide case: हमारी बहन ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है, मृतका की बहनों की पुलिस से गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.