हमीरपुरः हमीरपुर के बस स्टैंड में जंग खा रहे बेंच को साफ करने का काम शुरु हो गया है. सभी बेंच को पेंट करवाया जा रहा है ताकि वे सुंदर लग सकें. इसके अलावा महिला और दिव्यांग रेस्ट रूम के बेंच को भी पेंट करवाकर बैठने योग्य बनाया जा रहा है.
कोरोना महामारी की वजह से बस अड्डे में लगाए गए करीब 15 से 20 लोहे के बेंच को समय-समय पर सैनिटाइज करवाया जाता था. जिसके बाद सभी बैंच को जंग लग गया था. अब बैंचों पर ब्लैक पेंट करवाया जा रहा है. बैंच पर पेंट ताजा होने से लोगों को थोड़ी से परेशानी भी हुई, क्योंकि पेट गीला होने के कारण कपड़े खराब होने का डर था. इसके लिए बैंच पर चेतावनी के तौर पर पोस्टर भी लगा दिए गए थे.
बैंच पर करवाया जा रहा पेंट
हमीरपुर बस अड्डा इंचार्ज देवराज ने बताया कि कोरोना काल में बस स्टैंड के सभी बेंच को दिन में दो से तीन बार सैनिटाइज किया जाता था. इस वजह से बेंच पर जंग लग गया था. उन्होंने बताया कि बेंच में लगे जंग के कारण लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे थे. हेड ऑफिस से परमिशन लेने के बाद बेंच को पेंट करवाया गया. पेंट करवाने से अब बेंच भी बचे रहेंगे और लोगों के कपड़े भी खराब नहीं होंगे.
ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, नगर परिषद हमीरपुर के पोलिंग स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट