हमीरपुर: राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है. ऑक्सीजन प्लांट लगने से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और इससे हमीरपुर शहर के मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एमएस डॉ. आरके अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में इस महीने के आखिर में अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा. इसके लिए एक करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान था. इसके लिए टेंडर भी हो गया है.
'ऑक्सीजन की उपलब्धता हमेशा रहेगी'
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए कमरा भी लगभग तैयार है. इसके लिए अब केवल एक दो दिन का समय लगेगा. इस महीने के आखिर में महाराष्ट्र से ऑक्सीजन प्लांट के लिए मशीनरी भी आ जाएगी. जिससे कोविड वार्ड एवं इमरजेंसी में ऑक्सीजन की उपलब्धता हमेशा रहेगी और ऑक्सीजन प्लांट बन जाने से ऑक्सीजन सिलिंडर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर रहना पड़ता है
बता दें कि राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है. ऐसे में यहां जिला के बाहर से भी मरीजों को यहां शिफ्ट किया जाता है और स्थानीय मरीजों का यहां रात दिन तांता लगा रहता है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन प्लांट न होने से अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट लगने से अस्पताल में हर समय ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 3 माह बाद एक बार फिर से खुले स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान