हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब जमीनों की रजिस्ट्रेशन, वसीयत और खरीद-फरोख्त के तमाम कार्य ऑनलाइन होंगे. इसके लिए नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है. इस सिस्टम के लागू होने से अब जमीनों से जुड़े तमाम कार्य ऑनलाइन ही किए जाएंगे. इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से आवेदनकर्ता को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक महज केवाईसी अपडेट करने के लिए जिसमें की फिंगरप्रिंट की औपचारिकता को पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को तहसील में आना होगा. इस सिस्टम के लागू होने से फिर इत्यादि भी ऑनलाइन ही जमा होगी. इससे एक तरफ जहां कार्य पारदर्शिता के साथ होंगे, तो वहीं दूसरी ओर लोगों की इस समय की भी बचत होगी.
सभी तहसीलों में यह सुविधा शुरू
तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया का कहना है कि इस सिस्टम से संबंधित ट्रेनिंग सभी कर्मचारियों, वसीयत लिखने वालों और वकीलों को दी गई है. उन्होंने कहा कि आठ मार्च से इस कार्य को शुरू किया गया है. तहसीलदार का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है. हालांकि वसीयत लिखने वालों और वकीलों को कुछ दिक्कत आ रही है, लेकिन धीरे-धीरे कार्य बेहतर और सुचारू ढंग से किया जाएगा. हमीरपुर जिला की सभी तहसीलों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है.
ट्रेनिंग सेशन किए जाएंगे आयोजित
बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस सुविधा को प्रदेश भर में लागू करने के निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी आयोजित की गई है ताकि कर्मचारी सुचारू रूप से इस कार्य को कर पाए और लोगों को कोई दिक्कत पेश न आए.
पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह
पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी