हमीरपुर: शहर में एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि इसने जहीले पदार्थ का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया था, जिससे इसका बच पाना मुश्किल हो गया.
गंभीर हालत में इसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. टांडा ले जाते समय ज्वालामुखी के नजदीक इसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार शिवम कुमार (27) निवासी दिल्ली हमीरपुर शहर की एक दुकान में काम करता था. गुरूवार सुबह उसने दुकान के पीछे जाकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालांकि जहर निगलने के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद इसे दुकान पर कार्य करने वालों ने ही उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इसने अधिक मात्रा में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे इसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी.
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. टांडा पहुंचने से पहले ही ज्वालामुखी में इसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
वहीं, पुलिस जहर निगलने के पीछे के कारणों के तफ्तीश में जुट गई है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.