हमीरपुरः सुजानपुर के ठलाकना गांव की एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. महिला ने अपने बेटे-बहू और पोते पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में बुजुर्ग महिला ने सुजानपुर और महिला थाना में शिकायत भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मंगलवार को बुजुर्ग महिला जिला प्रशासन के समक्ष शिकायत रखने के लिए पहुंची थी, लेकिन अवकाश होने के चलते कोई भी अधिकारी नहीं मिल पाया. इसके बाद महिला ने फोन कर स्थानीय विधायक का नरेंद्र ठाकुर को अपनी व्यथा सुनाई.
बुजुर्ग महिला ने लगाई न्याय की गुहार
विधायक ने भी समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया है. बुजुर्ग महिला माया देवी का कहना है कि उसके बेटे-बहू और पौत्र उसके साथ मारपीट करते हैं. उसे उनसे जान का भी खतरा है. बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस मामले में अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं. करीब 15 साल पहले माया देवी के पति की मृत्यु हो चुकी है.
महिला पुलिस थाना ने लिया मामले का संज्ञान
बुजुर्ग महिला का यह भी कहना है कि जब उनके पति जिंदा थे, तो उन्होंने बेटे और बहू की इन हरकतों को देख कर उनको अपनी संपत्ति से बेदखल भी कर दिया था. कई सालों से उसके साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. थक हार कर उन्होंने महिला थाना हमीरपुर में भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक कुछ हुआ. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाना ने संज्ञान ले लिया है. इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु