हमीरपुरः जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बाल स्कूल खेल मैदान में बनाए गए तिरंगा स्मारक पर लगभग पिछले 2 वर्षों से तिरंगा नहीं है. स्मारक पर तिरंगा लगाने के लिए 2 महीने पहले ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को तिरंगा भेंट किया था, बावजूद इसके अभी तक तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं लग पाया है.
10-12 दिनों में तिरंगा लगाने का दिया था आश्वासन
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि 9 अप्रैल को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को तिरंगा भेंट किया था, लेकिन अभी तक तिरंगा नहीं लग पाया है. टोनी ठाकुर ने कहा कि इस बारे में एक महीने पहले जब उन्होंने जिला प्रशाशन से बात कि तब उन्हें बताया गया कि तिरंगा झंडा लगाने वाली मशीन खराब हो चुकी है और तार भी टूट चुकी है. जिला प्रशासन ने उन्हें 10-12 दिन में तिरंगा स्मारक पर तिरंगा लगाने का आश्वावन दिया था, इसके बावजूद 2 महीनों बाद भी तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं लग पाया है.
फाउंडेशन डे पर एनएसयूआई ने जिला प्रशासन को भेंट किया था तिरंगा
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जिला प्रशासन से झंडा नहीं लगा सकता तो वह बता दें ताकि वह स्वयं तिरंगा स्मारक पर तिरंगा लगा सकें. बता दें कि एनएसयूआई फाउंडेशन डे पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशाशन को 30 फीट लम्बा एवं 20 फीट चौड़ा तिरंगा भेंट किया था, लेकिन लगभग 2 महीने बीत जाने पर अभी तक तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक