हमीरपुरः कैट 2020 के परिणामों में एनआईटी हमीरपुर के छात्र विशेष गर्ग ने 99.99 परसेंटाइल हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. छात्र विशेष गर्ग का कहना है कि बीटेक की पढ़ाई के दौरान उन्हें सत्य नडेला और सुंदर पिचाई की जीवनी से प्रेरणा मिलती. वह उनके बारे में पढ़ते थे.
2019 में पूरी की बीटेक
विशेष गर्ग ने बीटेक डिग्री एनआईटी हमीरपुर से 2019 में पूरी की है. इसके बाद वह बेंगलुरु में 2 साल से एक टेक कंपनी जॉब कर रहे थे. इसके साथ ही वे वहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलुरु और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की तैयारी में भी जुटे थे. यह दोनों संस्थान उनकी प्राथमिकता में हैं.
कमजोरियों से पाया पार
गर्ग कहना है कि मॉक टेस्ट के जरिए उन्हें अपनी कमजोरियों से पार पाने का मौका मिला. वह प्रवेश परीक्षा के भी अभ्यस्त हुए. इस परीक्षा के लिए उन्होंने गंभीरता से तैयारी की. जून में ही उन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली थी.
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं विशेष गर्ग
इसके बाद विशेष गर्ग वहां मॉक टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुए थे. वे वर्ग प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं. विशेष गर्ग अब पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन राउंड की तैयारी के लिए जुटे हैं. देशभर में कुल 9 छात्रों ने इस परीक्षा परिणाम में 100 परसेंटाइल हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: भागने की कोशिश करता है ये चमत्कारी घड़ा! जंजीरों में बंध कर भी करता है लोगों का भला