- आज से शुरू होगी इंटर स्टेट बस सेवा
सात महीने से थमी हिमाचल पथ परिवहन निगम की इंटर स्टेट बस सेवा आज से शुरू हो जाएगी. 14 अक्तूबर को पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी. इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अंबाला, हरिद्वार जैसे प्रमुख स्थान हैं.
- आज होगी नीट की स्पेशल परीक्षा
NEET 2020: नीट की स्पेशल परीक्षा आज होगी, 16 अक्टूबर को एनटीए नीट का रिजल्ट जारी होगा. कोरोना संक्रमित और कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण परीक्षा देने से वंचित हुए छात्रों के लिए इसका आयोजना किया जा रहा है. नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी.
- आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे CM नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अपनी चुनावी जनसभाएं आरंभ करेंगे. पहले दिन वो हेलीकॉप्टर से प्रथम चरण में चुनाव होने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे.
- हैदराबाद में आज भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवात के प्रभाव से हैदराबाद में जोरदार बारिश हो रही है. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है.
- हाथरस गैंगरेप: आज भी जांच करने गांव जा सकती है CBI
हाथरस गैंगरेप कांड में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम ने पीड़िता के गांव के अलग-अलग इलाकों में जाकर छानबीन की. आज भी जांच के लिए सीबीआई की टीम गांव जा सकती है.
- PFI के 4 संदिग्ध सदस्यों से पूछताछ करेगी ED
प्रवर्तन निदेशालय हाथरस मामले में गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्ध चार सदस्यों से बुधवार को पूछताछ कर सकता है. इन चारों लोगों को यमुना एक्सप्रेसवे पर मेन टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था.
- दीपक कोचर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज हो सकती है सुनवाई
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. दीपक कोचर ने अपने ऊपर मनी लाउंड्रिंग के मामले में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है.
- मेडिकल कॉलेज चंबा का दौरा करेंगे विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज मेडिकल कॉलेज चंबा का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानेंगे.
- आज दिल्ली-राजस्थान में होगी टक्कर
आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स आज आमने-सामने होंगी. राजस्थान सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं.