हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में शनिवार को दिन भर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. पंचायती राज चुनावों के परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लेने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को बीडीसी और जिला परिषद के चुनावी नतीजे आने के बाद विजेता प्रत्याशी उनके निवास स्थान पर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.
'अथक मेहनत से पार्टी प्रत्याशियों को मिली जीत'
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि सब कामकाज छोड़कर कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही पार्टी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को जीत के लिए बधाई दी और ईमानदारी से कार्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे मजबूत इकाई है. यहीं से विकास शुरू होता है और यहीं मुकम्मल होता है.
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे रहे प्रत्याशी
हमीरपुर जिला से ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचे और आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें: जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप