हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर सात से पार्षद मनोज कुमार मिन्हास को अध्यक्ष और वार्ड नंबर चार से पार्षद संदीप भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया है. नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ताजपोशी के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं हैं. दानों ने ही शहर को विकसित करने का दावा करने के साथ ही शहरियों का आभार व्यक्त किया है.
ताजपोशी और शपथ ग्रहण के बाद भाजपा समर्थित पार्षदों ने भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में बाजार में विजयी रैली भी निकाली. इसके बाद दोनों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.
उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने किया जनता का धन्यवाद
उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद संदीप भारद्वाज ने वार्ड और हमीरपुर नगर परिषद की जनता के साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने शहर में किसी भी चीज की कमी ना आने का आश्वासन दिया. चाहे वह विकास की बात हो या फंड की बात हो. संदीप भारद्वाज ने कहा कि वह खुद 10 बजे से 1 बजे तक नगर परिषद के कार्यालय में बैठेंगे और अध्यक्ष के साथ मिलकर सभी समस्याओं का निपटारा करेंगे.
सभी कमियों को पूरा करने का आश्वासन
वहीं, मनोज कुमार ने स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर के साथ समस्त वार्ड और नगर परिषद की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों का दौरा कर उनमें सभी कमियों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर में इस बार चुनावी नतीजों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. ऐसे में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन भी भाजपा और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर के लिए चुनौती था. आखिकर आजाद और पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के समीकरण को साधते हुए नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चेहरे तय कर लिए गए हैं.
पढ़ें: रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास