हमीरपुर: राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सोमवार को नए एमएस डॉक्टर रमेश चौहान ने अपना पदभार संभाला. इस से पहले मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर आरके अग्निहोत्री को पदोन्नत करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. पद संभालने के बाद डॉक्टर रमेश चौहान हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए.
नए एमएस डॉक्टर रमेश चौहान ने संभाला पदभार
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए एमएस डॉक्टर रमेश चौहान ने कहा कि उन्होंने सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना पदभार संभाला है. वह स्वास्थ्य विभाग के सभी छोटे बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि वह उच्चधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तय करेंगे कि हालातों को किस तरह सुधारा जा सकता है.
मेडिकल कॉलेज को नंबर वन बनाने की कही बात
इस से पहले डॉक्टर रमेश चौहान शिमला के दीन दयाल उपाध्याय जोनल हॉस्पिटल शिमला में एमएस के पद पर सेवाएं दे रहे थे. सोमवार को उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना पदभार संभाला और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को नंबर वन बनाने की बात भी कही. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य 10-12 दिन में पूरा होने का दावा किया.
ये भी पढ़ें: माहूनाग मंदिर में सदियों से जल रहा अखंड धुना, महाभारत काल में राक्षसों के नाश के दौरान गिरी थी बिजली